स्लाइडर

अनूपपुर मौत BREAKING: महिला पर आसमान से बरसी मौत की बिजली, बेटी और पति के सामने तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

Woman dies due to lightning strike in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में आसमान से मौत की बिजली गिरी है. जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम खुटाटोला के पास आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान पति और बेटी साथ में ही थे, जिसमें पति भी झुलस गया है.

दरअसल, कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरी है. जैतहरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खूंटाटोला निवासी मुन्नी गोंड पति गणेश सिंह गोंड़ 4 साल की बेटी के साथ घर लौट रहे थे. ग्राम कुकुरगोड़ा से साइकिल पर बैठकर खूंटाटोला लौट रहे थे.

अनूपपुर में बेटियों की कौन सुने गुहार ? 2 बहनों से 5 लोगों ने की जबरदस्ती रेप की कोशिश, झाड़ियों में फाड़ डाले कपड़े, थाने में आधी-अधूरी रिपोर्ट, किसे बचाने की साजिश ?

इसी बीच देर शाम आचनक बिन मौसम बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तेज बारिश और गर्जना के कारण आकाशीय बिजली उसी पेड़ में गिरी, जिससे पति और बच्ची के साथ खड़ी महिला मुन्नी चपेट में आ गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

अनूपपुर में अपर कलेक्टर का चला हंटर: 3 सचिवों समेत 7 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जनप्रतिनिधियों पर केस दर्ज करने के निर्देश, अफसरों से होगी राशि वसूली

वहीं कुछ दूरी पर पति पर भी उसका झटका लगा, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में इलाज के लिए भर्ती किया गया. वहीं बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है. पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 23/2023 174 जा.फो.कायम कर विवेचना की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button