पुष्पराजगढ़ में बरसी ‘मौत’ की बिजली ! गाज गिरने से 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, दो लोग जख्मी, परिवार में पसरा मातम
पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में गरज चमक और तेज बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है. आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबिक दो लोग झुलस गए हैं. आसमानी बिजली गिरने से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्राम किरगाही में गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली गिरी. जिसके चपेट में आने से एक युवक और दो बच्चे आ गए. जिससे दीपक चंद्रवंशी पिता केशा चंद्रवंशी (22 वर्ष) निवासी ग्राम बहपुर की मौत हो गई. वो अपने गांव से किरगाही सब्जी लेने गया था.
इसके अलावा सब्जी के खेत में मंसाराम यादव और उनकी पत्नी झोपड़ी बनाकर अपने दो नातियों के साथ थे. तभी बिजली गिरने से नाती तेज प्रताप पिता शिव प्रसाद यादव (12 वर्ष) औपर नातिन खेमवती पिता सुखदेव यादव (11 वर्ष) निवासी ग्राम किरगाह की भी चपेट में आ गया.
वहीं अकाशीय बिजली की चपेट में आने से दादा मंसाराम और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.
BMO SK सिंह ने कहा कि गांव में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत खबर हमें मिली थी, जिसके बाद एंबुलेंस और हमारी टीम पहुंची हुई है. गांव वाले कह रहे हैं कि जिंदा है, जबकि मौत की खबर है. अभी टीम गई हुई है. अधिकारी भी गए हैं. अपर कलेक्टर मौके पर गए हुए हैं. जल्द ही हकीकत की जानकारी मिल जाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS