पुष्पराजगढ़ में किडनैपिंग, किरर में बेहोशी की हालत में मिली युवती: चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, जंगल में गुजारी रात, इस युवक पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में दिन-ब-दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. कहीं हत्या, कहीं रेप, तो कहीं किडनैपिंग की वारदात हो रही है. पुष्पराजगढ़ में कुछ युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया और किरर घाट के जंगल ले गए. जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. जब वो बेहोश हो गई, तो उसे छोड़कर फरार हो गए. युवती रात भर बेहोशी और जख्मी हालत में जंगल में पड़ी रही. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किरर के जंगल में बुधवार की सुबह एक 23 वर्षीय युवती जख्मी हालत में मिली. जिसके चेहरे में गंभीर चोट मिशान थे. उसे ग्रामीणों ने सरपंच की उपस्थिति में परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरी निवासी 23 वर्षीय युवती ग्राम पंचायत धनपुरी में मोबिलाइईजर के रूप में काम करती है. मंगलवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बैठक में शामिल होने बाद वापस घर आते समय राजेंद्रग्राम में डिंडोरी निवासी मोनू धुर्वे मिल गया. जो कि धनपुरी गाव में ही अपने भाई के साथ रहता है.
मोनू अपने एक अन्य साथी के साथ जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर देर शाम किरर के जंगल डोकरीआरा नाला के पास ले गया. जहां युवती के साथ मारपीट की गई. बेहोश होने पर जंगल में छोड़कर भाग गए है. युवती रात भर बेहोशी की हालत में जंगल में पड़ी रही. बुधवार की सुबह होश आने पर करीब 6 बजे वो घसीटते हुए किरर से बडहर जाने वाले रास्ते पर पहुंची.
सुबह बड़हर से किरर की ओर बाइक से आ रहे रमेश सिंह बंजारा को देखकर उसे घटना की जानकारी दी. रमेश बंजारा ने ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच जयपाल सिंह को इसकी सूचना दी. युवती को खून से लथपथ हालत में परिजनों की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती करवाया गया. जहां युवती का इलाज जारी है.
अवैध संबंध के शक में कत्ल: जल्लाद पति का खूनी खेल, नाबालिग पत्नी को मार डाला, पढ़ि पूरी वारदात
युवती के चेहरे में गंभीर चोट है. घटना की जानकारी पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिला अस्पताल पुलिस और कोतवाली पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS