जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

सड़क पर उतरे अनूपपुर कलेक्टर वशिष्ठ: बॉर्डर पर 4 लाख 35 हजार कैश जब्त, चेक पोस्ट में DM के सख्त निर्देश, जानिए किसे क्या कहा ?

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन की स्वतंत्रता निष्पक्षता व पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए जिले में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के संबंध में बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट का अवलोकन किया।

उन्होंने 09 अक्टूबर को देर रात्रि में जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर मे बनाए गए रामनगर चेक पोस्ट का जायजा लिया तथा मौके पर तैनात अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित प्रशासन एवं पुलिस का अमला उपस्थित था।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने 10 अक्टूबर को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के शहडोल जिले के बॉर्डर एरिया अमलाई में बनाए गए दो चेक पोस्ट का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपस्थित थे।

चेकिंग के दौरान नगद राशि 4 लाख 35 हजार 340 रुपये जब्त

विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सतर्कता के चलते जिले के बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। जहां प्रशासन के अमले द्वारा सघन व प्रभावी जांच की कार्रवाई की जा रही है।

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली एफएसटी टीम रामनगर द्वारा चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के रामनगर चेक पोस्ट में दो पहिया वाहन से दो अलग-अलग लोगों से 04 लाख 35 हजार 340 रुपये नगद राशि पाये जाने पर जप्त कर मौका पंचनामा बना मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि 86 कोतमा विधानसभा क्षेत्र की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा मरवाही निवासी श्री दुर्गेश केवट से 86 हजार 960 रुपए तथा मनेन्द्रगढ निवासी दीपक अयंगर से 03 लाख 48 हजार 480 रुपए की नगद राशि की जब्ती की गई है। जब्त की गई राशि को जिला कोषालय अनूपपुर में जमा कराया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button