Logo
Breaking News Exclusive
वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस अमरकंटक, कहां रुकें, कहां घूमें, कितना खर्च, सब कुछ जानिए अमरकंटक में पूर्व CM ने की मां Narmada की पूजा, बोले- यहां मिलती है positive energy पानी भरे खदान में 2 दिन से घुसी महिला, अचानक हो जाती है गायब, पुलिस को कह रही राम-राम ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जानिए कब तक भर सकते हैं फार्म, यह शर्तें पूरी होना चाहिए MP में IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, इन अधिकारियों की खुली किस्मत 150 से ज्यादा बीमार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, स्वच्छ शहर में मौतों का तांडव क्यों? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस अमरकंटक, कहां रुकें, कहां घूमें, कितना खर्च, सब कुछ जानिए अमरकंटक में पूर्व CM ने की मां Narmada की पूजा, बोले- यहां मिलती है positive energy पानी भरे खदान में 2 दिन से घुसी महिला, अचानक हो जाती है गायब, पुलिस को कह रही राम-राम ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जानिए कब तक भर सकते हैं फार्म, यह शर्तें पूरी होना चाहिए MP में IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, इन अधिकारियों की खुली किस्मत 150 से ज्यादा बीमार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, स्वच्छ शहर में मौतों का तांडव क्यों? नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, लिस्ट में देखिए अफसरों के नाम रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी

: अमरकंटक की 11 दुकानों में किसने लगाई आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी में नहीं था पानी, देरी से आने पर लोगों ने की तोड़फोड़, यह सोची समझी साजिश या हादसा

MP CG Times / Wed, Dec 25, 2024

Anuppur Amarkantak Jain temple fire in 11 shops: अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित जैन मंदिर के पास की दुकानों में भीषण आग लग गई। इस आग में 11 दुकानें जलकर राख हो गईं, जिनका लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह आग किसने लगाई या कोई हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात जैन मंदिर के पास स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से 11 दुकानों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप व्यापारी चुन्नू जैन और नीलेश जैन ने आरोप लगाया कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद पर लापरवाही का भी आरोप लगाया, क्योंकि नगर परिषद का नया भवन करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी। IGNTU में चहेतों को मिलती है नौकरी! विरोध के बाद शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती स्थगित, कुलपति और प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप फायर ब्रिगेड की देरी से आग बढ़ती गई हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी नहीं था, जिसके कारण समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे गुस्साए लोगों ने नगर परिषद अमरकंटक की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद नगर निगम अनूपपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग लगने के बाद बिजली कर्मचारियों से अमरकंटक नगर में बिजली कट कराई गई. कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में ही तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया.

IGNTU में सीवरेज नाली को गुप्त नर्मदा बताया: हजारों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़, कुलपति के खिलाफ अमरकंटक में शिकायत दर्ज

दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने देरी की और जब तक तक फायर ब्रिगेड पहुंचा, सब कुछ जल चुका था.

कैसे लगी आग?

जैन मंदिर के पास टीन और तिरपाल की दुकानें बनी थी, जिसमें आग लगी थी. ये सभी दुकानें प्रसाद, गिफ्ट और खाद्य आदि सामग्री की थी. कुछ लोग शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है.

इस मामले मामले में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा, "मौके पर एसडीएम को भेज कर जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही मैं खुद अनूपपुर एसपी के साथ घटनास्थल जायजा लेने पहुंच रहे हैं."

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन