: अमरकंटक की 11 दुकानों में किसने लगाई आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी में नहीं था पानी, देरी से आने पर लोगों ने की तोड़फोड़, यह सोची समझी साजिश या हादसा
MP CG Times / Wed, Dec 25, 2024
अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप
व्यापारी चुन्नू जैन और नीलेश जैन ने आरोप लगाया कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद पर लापरवाही का भी आरोप लगाया, क्योंकि नगर परिषद का नया भवन करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी।
IGNTU में चहेतों को मिलती है नौकरी! विरोध के बाद शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती स्थगित, कुलपति और प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप
फायर ब्रिगेड की देरी से आग बढ़ती गई
हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी नहीं था, जिसके कारण समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे गुस्साए लोगों ने नगर परिषद अमरकंटक की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद नगर निगम अनूपपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग लगने के बाद बिजली कर्मचारियों से अमरकंटक नगर में बिजली कट कराई गई. कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में ही तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया.
IGNTU में सीवरेज नाली को गुप्त नर्मदा बताया: हजारों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़, कुलपति के खिलाफ अमरकंटक में शिकायत दर्जदुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने देरी की और जब तक तक फायर ब्रिगेड पहुंचा, सब कुछ जल चुका था.
कैसे लगी आग?
जैन मंदिर के पास टीन और तिरपाल की दुकानें बनी थी, जिसमें आग लगी थी. ये सभी दुकानें प्रसाद, गिफ्ट और खाद्य आदि सामग्री की थी. कुछ लोग शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है.
इस मामले मामले में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा, "मौके पर एसडीएम को भेज कर जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही मैं खुद अनूपपुर एसपी के साथ घटनास्थल जायजा लेने पहुंच रहे हैं."
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन