छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में हादसा: लोहे की भारी वजनी पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत, बाकी मजदूरों ने किया प्रदर्शन

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में लोहे के पाइप के नीचे दबने से इक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना कल शाम की बताई जा रही हैं। इस घटना के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने मजदूर को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताले पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला हथबंद थाना क्षेत्र का हैं।

जानकारी के मुताबिक, भाटापारा के अंतर्गत आने वाले एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में मंगलवार की शाम के एक बड़ा हादसा हो गया। इस प्लांट में लोहे के भारी वजनी के नीचे दबने से एक मजदूर रविन्दर यादव की मौत हो गई.

इस हादसे के बाद कंपनी अन्य मजदूर व मृतक रविन्दर यादव के परिजन स्टील प्लांट के सामने प्रदर्शन के लिए बैठ गए। उनका कहना है कि मजदूर की मौत के बदले उनके परिवार वालों को 1 करोड़, 2 लोगों को नौकरी व आजीवन पेंशन देने की मांग कर रहें हैं।

लोहे की पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत

हड़ताल में बैठे मजदूरों की मांग हैं कि कंपनी मृतक रविन्दर यादव के मौत के बदले उनके परिवार वालों को 1 करोड़ रूपए, 2 लोगों को नौकरी व आजीवन पेंशन देने की मांग कर रहें हैं। ताकि उनका जीवन यापन हो सके। वही मजदूरो की भारी संख्या में प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को भेजा गया हैं। ताकि कोई अनहोनी ना हो।

सूत्रों से मिली से जानकारी के अनुसार प्लांट प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच बातचीत चल रही हैं, वही मजदूरों की मांग पूरी नही होने पर वे प्रदर्शन जारी रखे हैं।

स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल
एपीएल अपोलो स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था भी कई सवाल उठ रहें हैं। यहां सुरक्षा को लेकर अनदेखी की जा रही इसलिए हादसे हो रहे हैं। स्टील प्लांट में यह पहली बार नही जब हादसा हुआ हैं इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं।

इन घटनाओं के प्रति सरकार उठाएं ठोस कदम

राज्य में लगातार हो रहे औद्योगिक हादसों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही देखी जा सकती हैं। कंपनियों में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इन हादसों की संख्या बढ़ रही है।

इन घटनाओं के प्रति सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए है। वहीं सुरक्षा मानकों को लागू करने और उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button