देश - विदेशस्लाइडर

Tripura, Nagaland, Meghalaya Assembly Results 2023 LIVE: त्रिपुरा और नगालैंड के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर, बहुमत में चल रही है आगे

नई दिल्ली। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। तीनों ही पूर्वोत्तर के अहम राज्य हैं। पिछली बार यानी 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने वामदलों के शासन को खत्म करते हुए सरकार बनाई थी। नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी की सरकार बनी थी। वहीं, मेघालय में एनपीपी की सरकार बनी थी। इस सरकार में बीजेपी शामिल थी। इस बार तीनों राज्यों में किसकी सरकार बनती है, इस पर सबकी नजर है। हम आपको यहां त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव बताएंगे। बने रहिए हमारे साथ।

Assembly Results 2023

लाइव अपडेट

  • त्रिपुरा में सामने आए ताजा रुझानों में बीजेपी 40, लेफ्ट 10, टीएमपी 10 सीट पर आगे चल रही है.
  • नगालैंड में सामने आए ताजा रुझानों में बीजेपी 44, NPF 9 सीट पर, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
  • मेघालय में सामने आए ताजा रुझानों में बीजेपी 13 , NPP 24, कांग्रेस  8, टीएमसी 12 सीट पर आगे बनी हुई है.
  • Nagaland Election 2023: नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी को मिला बहुमत. बीजेपी 31 सीटों पर आगे, NPF 8 सीट पर आगे, कांग्रेस का नहीं खुला अभी तक खाता.
  • त्रिपुरा और नगालैंड के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर, वहीं NPF 5 सीटों पर आगे नजर आ रही है.
  • Tripura Results 2023: त्रिपुरा में सामने आए रुझान के मुताबिक, बीजेपी + 20 सीटों पर आगे.
  • Nagaland Election 2023: नगालैंड में सामने आया पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में है.
  • त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना शुरू.
  • अगरतला में चुनावी गिनती शुरू होने से पहले बीजेपी दफ्तर में पूजा अर्चना.

agartala

  • त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
  • त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी।
  • नगालैंड विधानसभा की 60 में से 59 सीटों के लिए वोट पड़े थे। एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुका है।
  • मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव बाद में होगा।
  • बीजेपी के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
  • हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय में एनपीपी के चीफ कोनरेॉड संगमा के बीच बुधवार को गुवाहाटी के होटल में मीटिंग की खबर है।
  • मेघालय के पूर्वी और पश्चिमी खासी हिल्स इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
  • चुनाव नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है।

Source link

Show More
Back to top button