7 leaves of government women employees increased in MP: मध्यप्रदेश सरकार अब सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देगी. आदेश जारी कर दिया गया है. 11 दिसंबर 1964 से 13 दिन का CL पहले से ही महिला कर्मचारियों को मिलता आ रहा है. कुल मिलाकर अब महिला कर्मचारियों को 20 CL मिलेंगी. आदेश मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव गिरी शर्मा ने जारी किए हैं.
जारी आदेश में कहा गया है कि महिला कर्मचारियों को 11 दिसंबर 1964 से 13 दिन का आकस्मिक अवकाश (CL) पहले से ही मिलता आ रहा है. अब राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी महिला कर्मचारियों को 07 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (Casual leave) दिया जाएगा. जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी. कुल मिलाकर अब महिला कर्मचारियों को 20 Casual leave मिलेगी.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों के लिए 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की थी. अब इस संबंध में आदेश जारी हो गया है.