स्कूटी सवार 2 बहनों को ट्रैक्टर ने कुचला: हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
6 year old girl dies in Janjgir-Champa road accident: जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार बहनों को टक्कर मार दी. इसमें छह वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर के पहिये से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी.
स्कूटर चला रही बहन घायल हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
दरअसल, ट्रैक्टर चालक चांपा के हनुमान धारा क्षेत्र से मुरुम लेकर जगदल्ला की ओर जा रहा था. दो बहनें स्कूटर पर घूमने निकली थीं.
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और स्कूटर पर सवार बहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नाबालिग है.
बच्ची ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे लगे चक्के की चपेट में आ गई
टक्कर से स्कूटी चला रही बड़ी बहन सड़क से दूर जा गिरी और पीछे बैठी छोटी बहन वधिका देवांगन (6 वर्ष) ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे के चक्के की चपेट में आ गई। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी.
लोगों ने सड़क जाम कर दी
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित आसपास के लोगों और परिजनों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जगदल्ला रोड को जाम कर दिया. ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। लोगों के सड़क जाम करने से घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन की बात नहीं मानी और सड़क जाम कर दी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS