होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी गई है. हैवान ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. रेप और कत्ल के बाद बच्ची के ही घर की छत पर लाश को फेंक दिया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
BIG BREAKING: ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही तहकीकात
दरअसल, मामला सोहागपुर के शोभापुर का है. मासूम का शव 25 दिसंबर को मिला था. उसका शॉर्ट पोस्टमॉर्टम कराया गया. रविवार को देर शाम आई रिपोर्ट में रेप और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. यह भी खुलासा हुआ है कि मासूम के साथ पहले भी दरिंदगी हुई थी. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सोहागपुर पुलिस ने देर रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज किया. आरोपी पकड़ने पुलिस ने 3-4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. आरोपी मासूम बच्ची के पड़ोसी या कोई करीबी है, जिसने बच्ची के साथ हैवानियत किया है.
दोपहर से थी लापता
मासूम बेटी 25 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से घर से लापता हो गई. उसकी तलाश परिजन ने शुरू की. गांव भर में ढूंढने पर कुछ पता नहीं चलने से परिजन शोभापुर पुलिस चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई. फिर इस बीच परिजन घर की छत पर भी देखने पहुंचे. जहां कपड़े से ढंका बच्ची का शव मिला.
कितना बेरहम हो गया सिस्टम ! न्याय नहीं दें सकते तो मौत दे दो, रेप पीड़िता का परिवार मांग रहा इंसाफ
नाखून और गला दबाने के निशान मिले
एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया मृत बच्ची की उम्र 5 वर्ष है. उसका गला दबाने और नाखूनों के निशान मिले. बच्ची के साथ रेप हुआ. पहले भी बच्ची से दुराचार की हरकत हुई. मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी है. जल्द आरोपी की पहचान उजागर होगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001