पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर: नक्सली नेता को घेरने निकली थी छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की टीम, ऑपरेशन जारी
5 Naxalites killed in encounter on CG-Maharashtra border: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली मारे गए हैं। कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। वहीं, दो जवान भी जख्मी हैं। कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है।
बस्तर के लगभग सभी जिलों से डीआरजी के जवान और महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो ने नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है।
सुबह 8 बजे से रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया, यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे शुरू हुई, करीब 3 घंटे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। वहीं, कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों को इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भागने से रोकने के लिए सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है।
नक्सली नेता अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली नेता अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद फोर्स को रवाना किया गया। शनिवार सुबह जब दोनों राज्यों का पुलिस बल अबूझमाड़ के जंगल में नक्सली ठिकाने पर पहुंचा तो नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS