छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 2 भाइयों का खौफनाक कत्ल: 5 कातिलों ने लाठी-डंडे से पीटा, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, पढ़िए जुर्म, जमीन और जालिमों की कहानी

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में डबल मर्डर के खौफनाक वारदात पर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 5 लोगों ने मिलकर 2 भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरा मामला फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: मुंगेली SP गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि वारदात में शामिल 5 लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों ने 2 भाइयों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर और ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला है। मृतकोंं में भागबली पाटले (55) और वकील पाटले (45) का नाम शामिल है। वहीं घायलों में कौशल पाटले (58), संतोषी पाटले (40) का नाम शामिल है।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: मुंगेली SP बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में केजूराम पाटले पिता तोरण पाटले, चित्रलेखा पति केजू पाटले, रजनी पति रामबली पाटले, मिनाक्षी पति माखन पाटले और माखन के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी 2 भाइयों को मारने में शामिल थे।

क्या है खूनी खेल का पूरा मामला ?

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh:  दरअसस, ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के बेटों के बीच जमीन बटवारे को लेकर पूर्व से ही आपसी रंजिस और वाद विवाद था। तोरण पाटले के 7 लड़के हैं। भागबली, वकील, केज्जू माखन, रामबली, कौशल और नरेन्द्र।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: इनके बीच जमीन बटवारे के विवाद को लेकर सभी भाई आपस में दो गुट में बटे हुए थे। इनका पिता तोरण पाटले अपने बेटा केजू पाटले, माखन पाटले, राममली पाटले के तरफ था। 25.08.2024 को थाना फास्टरपुर अन्तर्गत आने वाले घाम गीगतरा में छटन की तरफ जाने वाले मार्ग के पास भागबली पाटले, वकील पाटले, अपने खेत में काम कर रहे थे।

जैसे ही मांगबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटल और वकील की पत्नी संतोषी खेत से निकल कर रोड में पहुंचे। केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, माखन की पत्नी मिनाक्षी और रामबली की पत्नी रजनी, माखन का बेटा, इनका पिता तोरण पाटले, माखन का ससुराल पक्ष का रिस्तेदार लल्ला चित्रलेखा (केजू की पत्नी) हत्या करने की नियत से लाठी डंडे से मारना चालू कर दिए।

इसी बीच केजू अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दोनो तरफ घेराबंदी और नाकेबंदी कर आरोपी केजूराम, चित्ररेखा, रजनी, मिनाक्षी, माखन का बेटा को हिरासत में ले लिया गया।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: साथ ही गंभीर रूप से घायल वकील पाटले और कौशल एवं संतोषी को तत्काल थाने के गाडी से पुलिस स्टाफ के साथ अस्पताल रवाना किया गया। अस्पताल पहुंचने पर वकील पाटले को भी मृत घोषित कर दिया गया।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: उपरोक्त घटना पर से थाना फास्टरपुर में अपराध कमाक 72/2024 धारा 103(1),109(1),191 (2),191(3), 190.61(2) (a) बी. एन.एस (हत्या एवं हत्या का प्रयास, घातक हथियार के साथ बलवा, अपराधिक षंडयत्र) का अपराध पंजीबद्व किया गया है।

5 arrested in murder of 2 brothers in Mungeli Chhattisgarh: कार्रवाई में उपनिरीक्षक पारख राम साहू उप निरी. गिरजा शंकर यादव, सउनि विजय बंजारा, संतोष लोधी, सउनि शत्रुहन खूटे. प्र आर 63 मनोज सिंह. आर. अजय रावत, मंगल खाण्डे, राधेलाल चुव्र म.आर तारण मिरे, बबीता श्रीवास, का विशेष योगदान रहा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button