जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 4 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप: 4 हाथियों की हालत गंभीर, जानिए किस जंगल में बिगड़े हालात ?

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उस समय हड़कंप मच गया जब 4 हाथियों की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये सभी हाथी जंगली हाथी हैं।

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: इतना ही नहीं झुंड में शामिल कई अन्य हाथियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही टाइगर रिजर्व को इसकी जानकारी मिली तो तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

4 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अचानक सूचना मिली कि हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा है, जिसमें 8 हाथियों की तबीयत अचानक खराब हो गई है। 8 हाथी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े हैं।

हाथियों के गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया कि आखिर इन जंगली हाथियों को क्या हो गया है। इस सूचना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों और आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जब इन हाथियों की जांच की गई तो जांच के बाद डॉक्टरों ने इनमें से 4 को मृत घोषित कर दिया।

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: वहीं 4 हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं वन अमला इस झुंड में शामिल 5 हाथियों पर भी लगातार नजर रख रहा है, क्योंकि इन 8 हाथियों के अलावा झुंड में 5 और हाथी भी शामिल थे, जिससे कुल 13 हाथी हो गए।

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि “मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। जांच के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमें संदिग्ध जगहों की जांच करेंगी। खेत, तालाब, हाथियों के मल की जांच की जाएगी।

4 wild elephants died in Bandhavgarh forest: इसके अलावा हाथियों के पैरों के निशान के आधार पर भी देखा जाएगा कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया है या नहीं। आखिर हाथियों की मौत की वजह क्या है, कहां क्या मिला, इन सबकी गहनता से जांच की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button