सतना। मध्य प्रदेश के मैहर उंचेहरा मार्ग पर कोरवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. टैंकर और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद डीजल टैंकर आग की लपटों में घिर गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. दमकल की मदद से टैंकर में लगी आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस के अनुसार मैहर उंचेहरा मार्ग पर गांव कोरवाड़ा के पास टैंकर की बाइक के साथ टक्कर हो जाने के बाद आग लग गई. टैंकर और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक टैंकर में फंस गई. जिससे तेल की टंकी फूट गई और आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी हिमाली सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. दमकल को भी बुलाया गया. स्थिति को देखते हुए एसडीएम उंचेहरा भी मौके पर पहुंचे. एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि टैंकर में डीजल भरा हुआ था. बाइक से टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. टक्कर में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. बाइक भी पूरी तरह जल गई है.
मरने वालों की पहचान गणेश कोल निवासी पथरहटा, सुनील रावत पिता और ध्रुव चौबे के रूप में हुई है. बाइक सवार युवक उचेहरा से मैहर जा रहे थे. हादसे के बाद दोनों तरफ से रास्ते ब्लॉक हो गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS