21 thousand rupees reward for catching monkey: मध्यप्रदेश में एक पागल बंदर को पकड़ने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं. जब बंदर नहीं पकड़ा जा सका, तो अब नगर पालिका अध्यक्ष ने बंदर पकड़ने वाले को 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. यह बंदर पिछले 15 दिनों में 15 से 20 लोगों को काटकर घायल कर चुका है. जिससे शहर के लोगों में दहशत का माहौल है.
दरअसल यह पूरा मामला राजगढ़ जिले का है. इस बंदर को पकड़ने के लिए प्रशासन समेत नगर पालिका की टीम के पसीने छूट गए हैं. इसके बावजूद जब पागल बंदर नहीं पकड़ा जा सका, तो नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर में आतंक मचा रहे बंदर को पकड़ने पर 21 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि शहर में एक बंदर ने 15 से 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. इसमें 5-7 बच्चे भी शामिल हैं. उस बंदर को पकड़ने के लिए वन और नगर पालिका की टीम रोज सुबह निकलकर पकड़ने का प्रयास कर रही है, ज्यादातर हमारी कोशिश रहती है कि बंदर सही सलामत पकड़ा जाए, उसे कोई नुकसान न हो. हमने बंदर को पकड़ने के लिए 21 हजार का ऐलान किया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS