![MP में मौत का खौफनाक सफर: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक, तफ्तीश में जुटी पुलिस MP में मौत का खौफनाक सफर: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, दो की हालत नाजुक, तफ्तीश में जुटी पुलिस](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-27-at-1.21.00-PM.jpeg?fit=512%2C384&ssl=1)
रीवा। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदगी छिन गई. नेशनल हाईवे-30 बाईपास में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर है. राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
शपथ से पहले मुखिया का कत्ल: चुनाव जीतने के बाद नहीं खिला बकरा मांस, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
जानकारी के बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को लेकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्यूटी डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर युवकों को सर्जरी विभाग के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया हैै, जहां इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना अंतर्गत मैदानी डी पॉल स्कूल के सामने से दो बाइकों में सवार होकर 4 युवक जा रहे थे. पहली बाइक में विकास सिंह पुत्र दयाराम और सतेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रमणि दोनों निवासी अमवा सवार थे, जबकि दूसरी बाइक में दीपक रावत निवासी बेलहाई और उत्तम सिंह निवासी रमपुरवा सवार थे.
शपथ से पहले मुखिया का कत्ल: चुनाव जीतने के बाद नहीं खिला बकरा मांस, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
सड़क हादसे की सूचना के बाद देर रात चोरहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. जहां से चार युवकों को एंबुलेंस की मदद से एसजीएमएच ले जाया गया था, लेकिन विकास सिंह और सतेन्द्र सिंह को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं दीपक रावत और उत्तम सिंह को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. हालांकि स्थित अभी खतरे में है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001