11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के डूमरडीह गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित पहाड़ी कोरवा बालिका की मौत हो गई। बालिका 12 साल की थी। दो दिन पहले इसी ब्लॉक के गुरमा गांव में 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी। लोगों के अनुसार डायरिया की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। पिछले 13 दिनों में मलेरिया-डायरिया से प्रदेश में 9 आदिवासियों समेत 11 की मौत हो चुकी है।
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: मृतका मंगला के चाचा सुखू राम ने बताया कि मंगला पिछले 3 दिनों से बीमार थी। पीड़िता का परिवार पहाड़ में रहता है। तबीयत खराब होने पर उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव और कॉलोनी में कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: बताया जा रहा है कि आसपास के गांव और कॉलोनी में कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। ग्रामीण देवना राम पहाड़ी कोरवा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी महामारी फैल गई है। लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित हैं।
अभी तक नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: आस-पास कोई अस्पताल न होने के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। मितानिन को भी इसकी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा है।
परिजनों के बयान दर्ज
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बताया गया कि उल्टी होने के कारण मौत हुई है। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया जा रहा था।
जांजगीर-चांपा के 80 से अधिक ग्रामीण बीमार
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप जारी है। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसीर में भी 80 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए हैं। वहीं, 17 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नल जल योजना के तहत घरों में लगे नल का पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं।
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: 35 से अधिक मरीजों का इलाज पामगढ़ सीएचसी अस्पताल में चल रहा है। बाकी का इलाज ग्रामीण जिला अस्पताल जांजगीर और बिलासपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। गांव में 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है।
कवर्धा जिले में 5 बैगा आदिवासियों की मौत
कवर्धा जिले में भी मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों से 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई थी। इस पर सीएम साय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। साय ने कहा कि अब बैगा आदिवासियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
11 Deaths Due to Malaria-Diarrhea: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद अधिकारियों को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है।
बीजापुर जिले में 2 लड़कियों की मौत
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मलेरिया जानलेवा होता जा रहा है। बीजापुर जिले में 2 लड़कियों की मौत हो गई है। पोटा केबिन और आश्रम में रहने वाली 187 लड़कियों की मलेरिया रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। मामला सामने आने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS