
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 10वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. किशोरी तीन महीने से लापता थी. पुलिस लड़की को खोजने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन लड़की मिल नहीं रही थी. इसी बीच पुलिस को लड़के की खबर मिली, जो पुलिस की नाक के नीचे उसे बंधक बनाकर रखा था. लड़की को थाने से महज 5 किमी दूर एक घर से बरामद किया गया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने इस मामले में सरकंडा के माता चौरा निवासी अविनाश साहू (22) को गिरफ्तार किया है. किशोरी करीब तीन माह पहले लापता हो गई थी. परिजनों ने उसके दोस्तों और परिचितों से जानकारी जुटाई, लेकिन छात्रा नहीं मिली, फिर उसने थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस रतनपुर, लोरमी और मध्य प्रदेश में उसकी तलाश करती रही. साइबर सेल की भी मदद ली गई. इस बीच सामाजिक संस्थाओं ने भी फेसबुक, व्हाट्सएप पर उसकी तस्वीरें भेजीं, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला.
MP में रेप के बाद घोंटा गला: 6 साल की भतीजी की हत्या के बाद चाचा ने घर में छिपाई लाश, फिर..
छात्र का स्थान बार-बार बदल रहा था
पुलिस को खबर मिली थी कि छात्र को मध्य प्रदेश में देखा गया है. इसलिए उसकी तलाश के लिए एक टीम गठित कर भेजी गई है. बाद में पता चला कि जिस लड़की को बताया गया है, वहां कोई और था. छात्रा की लोकेशन लगातार बदल रही थी. उसके भी रतनपुर में देखे जाने की खबर थी, तब पुलिस उसे वहां भी ढूंढ रही थी. बाद में उसकी लोकेशन लोरमी इलाके में मिली, फिर पुलिस लोरमी के आसपास के इलाकों में भी उसकी तलाश करती रही.
सरकंडा में मिले आरोपी युवक और छात्र
टीआई शनि रात्रे ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद भी छात्र नहीं मिला. इसके बाद संदिग्ध युवक की जानकारी जुटाई गई. जांच में पता चला कि अविनाश साहू भी लंबे समय से लापता है. इस पर पुलिस ने उसके परिवार वालों से पूछताछ की, तब पता चला कि अविनाश सरकंडा के बांधवापारा में अलग मकान में किराए पर रह रहा है. खबर मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. लड़की भी उससे मिली. पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी हैं.
देखिए वीडियो-
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001