सावधान! पटाखा नहीं फटा तो देखने गया लड़का, अचानक धमाका हुआ और चली गई एक आंख की रोशनी
![सावधान! पटाखा नहीं फटा तो देखने गया लड़का, अचानक धमाका हुआ और चली गई एक आंख की रोशनी सावधान! पटाखा नहीं फटा तो देखने गया लड़का, अचानक धमाका हुआ और चली गई एक आंख की रोशनी](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/11/festival_of_lights_deepawali_.jpg?fit=1116%2C628&ssl=1)
मुंबई। दिवाली में पटाखे जलाते समय बच्चे असावधानी बरतते हैं और उनके साथ दुर्घटना हो जाती है. ऐसा ही एक वाकया मुंबई के अंधेरी में हुआ है. 11 साल का एक लड़का अपनी गली में दोस्तों के साथ पटाखे जला रहा था कि हादसे में उसकी एक आंख चली गई. मामला मुंबई के अंधेरी के डीएन नगर इलाके का है. मंगलवार की रात करीब 9 बजे 11 वर्षीय साईं भरणकर दोस्तों के साथ पटाखा जला रहा था कि चिंगारी से उसकी बायीं आंख और नाक जख्मी हो गया.
आम जनता को दिवाली तोहफा: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया टैक्स, जानिए कितने रुपए हुआ कम ?
डीएन नगर पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि लड़के ने पटाखा में आग लगा दी थी और उस पर तीन पेटियां रख दी थीं. कुछ देर इंतजार करने के बाद जब कोई धमाका नहीं हुआ तो उसने बक्सा हटा दिया और देखने लगा. लड़के ने जैसे ही तीनों डिब्बे निकाले, पटाखा फट गया. विस्फोट से निकली चिंगारी से उसकी आंख और नाक झुलस गई.
हादसे के बाद माता-पिता घायल बेटे को तुरंत जेजे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे बताया कि उसकी बायीं आंख की रोशनी चली गई है. लड़के की नाक में टांके लगे हैं. जेजे अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि घटना पुलिस डायरी में दर्ज की गई है. लड़के का बयान अभी नहीं लिया जा सका है. ऐसी घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001