अब व्हाट्सएप पर सर्टिफिकेट: व्हाट्सएप पर चंद सेकेंड में पाएं कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट, बस करना होगा ये काम
Vaccine Certificate: पूरे देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी लोग सहमे हुए हैं. इसे देखते हुए कई राज्यों में सरकारों ने पाबंदियां भी लगा दी हैं. ऐसे समय में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) बहुत जरूरी है. चाहे आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हों या फ्लाइट से वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत हर जगह पड़ेगी. इसे कई तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात ये है कि व्हाट्सऐप से भी आप वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप से डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
मार्च 2020 में सरकार ने MyGov Corona Helpdesk चैटबोट लॉन्च किया था. आप इससे भी कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले अपने मोबाइल में 9013151515 नंबर को MyGov Corona Helpdesk नाम से सेव करें. इसके बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें. इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे.
इसमें से डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करने के लिए 2 लिखकर भेजें. आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड लोगों की लिस्ट दिखेगी. इसमें से आपको जिनका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसे सलेक्ट करें. आपको मैसेज में वैक्सीन सर्टिफिकेट आ जाएगा.
आरोग्य सेतु ऐप से मिलेगी मदद
आरोग्य सेतु ऐप से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप खोलने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. इसके बाद कोविन टैब पर क्लिक करें. यहां आपसे 13 नंबर की बेनिफीशियरी आईडी मांगी जाएगी. बॉक्स में आईडी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. यहां आपको अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाई देगा अब इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
सीधे Cowin App से कर सकते हैं डाउनलोड
https://www.cowin.gov.in/ पर विजिट करने भी आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल सकता है. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आप इस वेबसाइट से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप उमंग ऐप से भी वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं अपने आधार कार्ड से ये सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001