जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में फूफा के प्यार में मां की हत्या: बेटी का फूफा से था अवैध संबंध, मां ने जताया विरोध, तो कर दिया मर्डर

अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले में फूफा के साथ अवैध संबंध के चलते मां की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है. बेटी का अपने ही फूफा के साथ प्रेम संबंध थे. जिसकी भनक मां को लग गई. मां ने इस रिश्ते पर ऐतराज जताया, तो बेटी ने ही मर्डर की साजिश रच डाली. अब हत्या का खुलासा होने के बाद प्रेमी फूफा और प्रेमिका बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुष्पराजगढ़ में आ हाथी मुझे मार: हाथियों के दल ने फिर मचाया आतंक, शराब के नशे में पत्थर मार रहा था शख्स, पलटकर गजराज ने कुचला

दरअसल पूरा मामला अनूपपुर जिले के भौलमाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां जमुना कॉलरी निवासी महिला मंजू विश्वकर्मा 20 अगस्त से लापता थी. जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस बेटी की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर महिला की तलाश कर रही थी. फिर 21 अगस्त को कुशियार के जंगल में मंजू विश्वकर्मा का शव मिला. महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी.

प्रेमिका का भाई बना कातिल: पहले दोनों ने पी जमकर शराब, फिर चाकू से काट डाला गला, सबूत मिटाने लगा दी आग

पुलिस को बेटी पर ही संदेह हुआ. बेटी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों ने मिलकर अपनी ही मां की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस रिश्ते पर मां को आपत्ति थी. इन दोनों ने मिलकर मां को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: ससुराल आए युवक की बांध में डूबने से मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

पूछताछ में पता चला कि झाड़ फूंक के नाम पर मां को जंगल में ले जाया गया, जहां गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. ताकि किसी को कोई सन्देह न हो और फूफा वहां से अपने घर चले गया. अब खुलासे के बाद पुलिस ने बेटी विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है.

MP में दर्दनाक हादसा: दो भाभियों के साथ बाइक पर जा रहा था देवर, तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, तीनों की मौत

पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया बाका और बाइक को जब्त कर लिया गया है. आरोपी लालबहादुर अपनी उपस्थिति छिपाने के लिए हत्या के 3 दिन पहले से चिरमिरी में था. घटना की रात जमुना आकर घटना को अंजाम देकर वापस चिरमिरी चला गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Show More
Back to top button