जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में चप्पल कांड वाली महिला की बढ़ी मुसीबत: SDO को मारी थी चप्पल, बोली थी- तुम यहां नौकरी नहीं कर सकोगे, जानिए कितने पर FIR दर्ज ?

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में 7 मार्च को पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने एसडीओ पंकज सिंह परिहार को चप्पल मारी थी। गुरूवार की देर रात पूर्व जनपद अध्यक्ष का एसडीओ को चप्पल मारते वीडियो वायरल हुआ था। अब SDO की शिकायत पर करंजिया थाने में FIR दर्ज की गई है।

डिंडौरी में महिला ने SDO को चप्पल से पीटा: पूर्व जनपद अध्यक्ष बोली- क्यों तमाशा दिखा रहे, तुम ही हो बस और कोई अधिकारी नहीं है क्या, जानें क्या है पूरा माजरा ?

Woman beats SDO with slippers in Dindori: करंजिया पुलिस ने एसडीओ की शिकायत के आधार पर पूर्व जनपद अध्यक्ष और उसके 2 साथियों के खिलाफ धारा 323, 294, 353, 332, 186, 189, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

एसडीओ की शिकायत पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Woman beats SDO with slippers in Dindori: पंकज सिंह परिहार ने बताया कि जनपद पंचायत करंजिया में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत हूं। 07 मार्च को उपयंत्रिंयों की बैठक थी। शाम 04ः00 से 07ः00 बजे मीटिंग समाप्त होने के बाद मैं उपयंत्री से प्राप्त डाटाओं का जनपद में बैठकर एनालिसिस किया।उसके बाद घर जाने के लिए निकला था। करीब 09ः30 बजे रात की बात है।

दस्तावेजों को फाड़ने का आरोप

Woman beats SDO with slippers in Dindori: उन्होंने बताया कि जैसे ही घर पहुंचा था, तभी गेट के पास एक व्यक्ति आया और हाथ पकड़ लिया। कहने लगा मेरी गाड़ी में चलो। मैंने हाथ छुड़ाया, तभी पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते और एक अन्य व्यक्ति आए। मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। उसी दौरान कुछ देर मुझसे चर्चा की। आवेश में आकर गालियां देने लगी।

दस्तावेज उठाकर फाड़ दिए

Woman beats SDO with slippers in Dindori: SDO ने बताया कि रंजीता चप्पल निकालकर मारने लगी। कहने लगी कि मेरे काम का मूल्यांकन तुमने कम कराया है। तुम यहां नौकरी नहीं कर सकोगे। कहकर धमकी देने लगी, तभी झूमा झपटी में मेरा मोबाइल और हाथ में रखे दस्तावेज नीचे गिर गए। उन्होंने दस्तावेज उठाकर फाड़ दिए।

उपयंत्री से भी मारपीट करने का आरोप

Woman beats SDO with slippers in Dindori: उन्होंने बताया कि उपयंत्री सुनील हरमन के साथ भी रंजीता के द्वारा चप्पल से मारपीट की गई। बाद में मुझे पता चला कि हाथ पकड़ने वाला मोती मरावी और वीडियो बनाने वाला राधे पटले था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button