अनूपपुर। राजेंद्रग्राम से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला है. मिली जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर किया है. घटना राजेन्द्रग्राम थाना इलाके के ग्राम कोहका का है.
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गय़ा है. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची.
बेरहम पति वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. पुलिस ने महिला की लाश को बरामद कर लिया है. साथ ही पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है.
पुलिस इस हत्या को लेकर हरकत में आ गई है. वारदात के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है. पुलिस अभी वजह साफ नहीं हुई कि पति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम क्यों दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. गुड्डी बाई उम्र 30 वर्ष की मौत हुई है. आरोपी फगनू सिंह अपने ससुराल में ही रह रहा था. पड़ोसियों की सूचना के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंची थी.
पुलिस का कहना है कि कोहका के एक घर में महिला की लाश मिली है. गले में चोट के निशान है. पति भी रात से फरार चल रहा है. इसलिए हत्या की आशंका पति पर ही जताई जा रही है. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.
बता दें कि इस खबर को लेकर अभी और कई जानकारियां सामने आ रही हैं. हम आपको पल-पल की अपडेट देते रहेंगे. आप हमारे लोकप्रिय वेबसाइट MP-CG टाइम्स पर बने रहें.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001