Wife kills husband with lover in Badshahpur Of Gurugram: गुरुग्राम के बादशाहपुर से एक खूनी इश्क की कहानी सामने आई है. ये कत्ल कोई और नहीं, पत्नी ने की है, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रची और पति को मौत के घाट उतार दिया. इश्क में इतनी अंधी हो गई थी कि प्रेमी से अपनी बेटी की शादी करानी चाहती थी, जिसका पति वरोध करता था. ऐसे में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, दर्जी मधुसूदन की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दर्जी की पत्नी सविता (39) और उसके प्रेमी आशीष (29) को बादशाहपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.
इसके साथ ही आरोपी पत्नी अपनी बड़ी बेटी की शादी भी अपने प्रेमी से कराना चाहती थी. पति इसके पक्ष में नहीं था. उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गयी. पुलिस ने आरोपी आशीष द्वारा घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट बरामद कर ली है.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सोमवार को गांव बादशाहपुर में दर्जी मधुसूदन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.
इस मामले में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अमित के नेतृत्व में दर्जी की पत्नी सविता और प्रेमी आशीष को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया. जिस स्कूल में सविता टीचर है उसी स्कूल में आरोपी आशीष गणित का टीचर था. पिछले साल ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.
जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी ने ही अपने प्रेमी को जानकारी दी थी कि उसका पति घर पर अकेला है. इसके बाद आशीष लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर दर्जी के घर पहुंचा और उसकी हत्या कर दी. आरोपी आशीष ने घर आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों एक साथ मौके से फरार हो गये.
सीसीटीवी में दोनों आरोपी एक साथ दिखे थे
पुलिस जांच में पता चला है कि दर्जी के सिर पर पहले लोहे की रॉड से हमला किया गया. इसके बाद उस्तरे से उसका गला रेत दिया. मृतक के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आशीष और सविता एक साथ दिखे थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में आशीष ने जो छाता पकड़ा हुआ है. उसमें उसने लोहे की रॉड और रेजर छिपा रखा था.
स्कूल में नौकरी के दौरान करीब आये
आरोपी आशीष भी बादशाहपुर गांव का रहने वाला है. सविता और आशीष पास ही स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। इसी दौरान उनके बीच अवैध संबंध बन गये. आरोपी आशीष ने करीब डेढ़ साल पहले स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद भी वह आरोपी महिला से मिलने उसके घर आता था। इस बात को लेकर पति उसका विरोध करता था.
आरोपी महिला अपनी बड़ी बेटी की शादी आरोपी से कराना चाहती थी
जांच में पता चला है कि आरोपी सविता अपनी बड़ी बेटी की शादी अपने प्रेमी आशीष से कराना चाहती थी. इससे उनका अवैध संबंध भी जारी रह सकता था, लेकिन उनके पति और बेटी इस शादी से सहमत नहीं थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS