छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पत्नी, बेटे और भतीजा बना कातिल: बीवी के सामने सुपारी किलर ने किया मर्डर, अवैध संबंध के शक में खूनी खेल

Wife Along With Son And Nephew Murder Her Husband: रायपुर के आमानाका इलाके में जिस गार्ड की हत्या हुई थी, उसकी पत्नी ने अपने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। हत्या की योजना इतने शातिर तरीके से बनाई गई थी कि पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में 6 दिन लग गए। हालांकि आमानाका पुलिस ने अब इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और 3 नाबालिगों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Wife Along With Son And Nephew Murder Her Husband: 24 मई को चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव (51 वर्ष) का शव टाटीबंध ब्रिज के पास नाले में मिला था। कल्याण आमानाका इलाके में एक ट्रक गैरेज में गार्ड था। गैरेज से थोड़ी दूरी पर नाले में शव मिला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

शव पर चोट के निशान

Wife Along With Son And Nephew Murder Her Husband: पुलिस को शव के सिर और कान पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने किसी भारी और नुकीली चीज से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर शव को नाले में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

पत्नी और साली के चरित्र पर था शक

Wife Along With Son And Nephew Murder Her Husband: आमानाका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि कल्याण अपनी पत्नी रोहिणी यादव और शादीशुदा साली के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके चलते उसकी पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ अलग रहती थी।

भतीजे की भी पिटाई की गई

मृतक की भाभी रानी यादव अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी। जब उसके बेटे आदित्य यादव (22 वर्ष) को पता चला कि कल्याण यादव उसकी मां के चरित्र के बारे में गलत बातें करता है, तो उसने भी उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को पता चला कि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।

पत्नी और भतीजे ने बनाई हत्या की योजना

Wife Along With Son And Nephew Murder Her Husband: मृतक की पत्नी रोहिणी ने अपने भतीजे आदित्य यादव और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पूरी हत्या की योजना बनाई। इसके लिए आदित्य ने खुर्सीपार भिलाई से दो नाबालिग लड़कों को भी बुलाया। उसने कहा कि वह हत्या में इन लड़कों की मदद करने के बदले 50 हजार रुपए देगा।

नाबालिग पीटते रहे, पत्नी पुल के ऊपर से देखती रही

घटना वाले दिन कल्याण की पत्नी अपने बेटे के साथ ओवर ब्रिज पर चढ़ गई। फिर वहीं से अपने पति की हत्या होते देखने लगी। इस दौरान आरोपियों ने चाकू और पत्थर से कल्याण की हत्या कर दी। फिर उसके शव को नाले में फेंककर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी ली और तीन नाबालिगों और मृतक की पत्नी रोहिणी और आदित्य यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button