MP में भाग्य का फैसला: 3 विधानसभा और 1 लोकसभा के लिए वोटिंग जारी, कई मतदान केंद्रों में EVM खराब, जानिए किसने डाला पहला वोट ?
भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट और एक लोकसभा सीट (खंडवा) के लिए आज उप चुनाव हो रहा है. इस उप चुनाव को 2023 के विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
मध्यप्रदेश में 26 लाख 48 हजार मतदाता प्रत्याशियों का फैसला करेंगे. 26 हजार 800 अधिकारी-कर्मचारी मतदान कराएंगे. 3944 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. 53 कंपनियों की सुरक्षा के साए में मतदान होगा. 53 कम्पनियां और 16 हज़ार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात हैं.
खंडवा के मतदान क्रमांक 149 पर राजू गोस्वामी ने पहला वोट डाला. खंडवा शहर में मतदान धीरे गति से जारी है. 149 मतदान केंद्र में पहला वोट डालते समय EVM चालू नहीं हुई. EVM में खराबी आ गई. 10 मिनिट बाद वोटिंग मशीन चालू हुई. राजू गोस्वामी ने पहला वोट डाला.
149 मतदान केंद्र में मतदाताओं परेशानी को हो रही है. डॉ मनीषा सिंह के परिवार को वोट के लिए इंतजार करना पड़ा. सूची से नाम एबसेंट बताया जा रहा था. बाद में मिला वोट डालने का मौका मिला.
इस दौरान मतदान केंद्रों में अलग रंग देखे को मिला. कोविड लाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स अनिवार्य किया गया है. टेम्प्रेचर के साथ प्लस भी चेक किए जा रहे हैं. अधिक तापमान तो पीपीपी किट की भी व्यवस्था की गई है.
मतदाताओं के लिए ग्रीन कारपेट बिछाया गया. पार्टी-फंग्शन की तरह मतदान केंद्र लग रहे हैं. बैलून्स से सजाए गए, रेस्ट के लिए कुर्सियां भी मौजूद हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें