रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए मतदान सुबह 8 बजे से चल रहा है. यह मतदान शाम पांच बजे तक होगा. सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ठंड के बीच मतदान जारी है. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों के कुल 387 वार्डों में मतदान (municipal elections 2021) हो रहा है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए चौराहे पर पुलिस तैनात है. वोटिंग को लेकर कितने वोट पड़े इसका आंकड़ा चुनाव संगठन ने जारी किया है. सुबह आठ बजे से नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जारी किया गया है.
आम निर्वाचन सुबह 8 से 9 बजे का मतदान प्रतिशत
नगर पालिक निगम
1.बीरगांव- 7.25
2.भिलाई – 1.52
3.रिसाली-3.64
4.भिलाई चरोदा -2.25
नगर पालिका परिषद
1. मारो(बेमेतरा -4.66
2.जामुल (दुर्ग) -2.81
3.सारंगढ़ (रायगढ़) -5.87
4 बैकुंठपुर (कोरिया) -11.14
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -1.27
नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर) -15.98
2.नरहरपुर (कांकेर)- 19.64
3.कोंटा (सुकमा)-21.70
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-14.80
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 14.14
15 नगर पालिकाओं के कुल 370 वार्डो में चुनाव हो रहे हैं. 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं. नगर पालिकाओं में 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष, 3 लाख 90 हजार 843 महिला, 47 अन्य मतदाताओं की संख्या हैं.
कुल मतदाताओं की तादाद 7 लाख 78 हजार 420 है. साथ ही उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरूष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल संख्या 26 हजार 896 है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001