ट्रेंडिंगदेश - विदेशव्यापार

Vivo V40 Launched in India: 12GB रैम, 50MP सेल्‍फी कैमरा के साथ Vivo V40, Vivo V40 Pro स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

Vivo V40 Launched in India: चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने Vivo V40 स्‍मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। दो नई डिवाइस- vivo V40 और vivo V40 Pro को लाया गया है। नए वीवो फोन अपनी अल्‍ट्रा थिन बॉडी और डिजाइन से आकर्षक लगते हैं, जबकि इनमें बड़ी बैटरी को पैक किया गया है।

कैमरों के लेवल पर भी वीवो ने प्रभावित करने की कोशिश की है और जाइस के साथ मिलकर कैमरा लेंस को सेटअप किया है। vivo V40 और vivo V40 Pro के प्राइस और स्‍पेसिफ‍िकेशंस को डिटेल में जानते हैं।

 vivo V40, vivo V40 Pro Price in India 

Vivo V40 Launched in India: vivo V40 को तीन मेमरी ऑप्‍शंस में लाया गया है। 8+128 GB मॉडल के दाम 34,999 रुपये हैं। 8+256 GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है और 12+512 GB मॉडल के प्राइस 41,999 रुपये हैं। vivo V40 Pro को भी दो ऑप्‍शंस में लाया गया है। 8+256 GB मॉडल के दाम 49,999 रुपये हैं। 12+256 GB वेरिएंट के प्राइस हैं। 12+512 GB मॉडल को में 55,999 रुपये में लिया जा सकेगा।

Vivo V40 Launched in India: प्री-बुकिंग आज से vivo.com, Flipkart और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर शुरू है। सेल 13 अगस्‍त से होगी। SBI और HDFC कार्ड होल्‍डर 10 फीसदी का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकते हैं।  ये फोन मीटीऑर ब्‍लू, मूनलाइट वाइट और स्‍टीलर सिल्‍वर कलर्स में आते हैं।

vivo V40 Pro Specifications, features

Vivo V40 Launched in India: इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है।

Vivo V40 Launched in India: vivo V40 Pro रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर फनटच 14 की लेयर है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9200+ प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज है।

vivo V40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50MP का वाइड लेंस है। एक 50MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है, जो‍कि 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा कैमरा भी 50MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस है। सभी कैमरा जाइस की कोटिंग के साथ आते हैं और OIS सपोर्ट समेत कई खूबियां ऑफर करते हैं। इस फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।

Vivo V40 Launched in India: vivo V40 Pro में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80वॉट की वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 192 ग्राम फोन का वजन है। अंडर-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर फोन में दिया गया है। इसे आईपी68 रेटिंग‍ मिली है, जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल से होने वाले नुकसानों को झेल सकता है।

vivo V40 Specifications, features

vivo V40 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1260 x 2800 पिक्‍सल्‍स है। यह भी HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

Vivo V40 Launched in India: Vivo V40 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7 जेन3 प्रोसेसर लगाया गया है। 8 जीबी रैम फोन में है। स्‍टोरेज भी 256 जीबी तक है, लेकिन एसडी कार्ड लगाने का स्‍लॉट फोन में नहीं है। Vivo V40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Vivo V40 Launched in India: मेन सेंसर 50 एमपी का है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है साथ में 50 एमपी का अल्‍ट्रावाइड लेंस है। इसमें भी 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V40 में 5500 एमएएच की बैटरी है। वह 80वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button