Viral Video : बुजुर्ग महिला ने चंद सेकंड में चुराया 7 लाख रुपये का नेकलेस, गोरखपुर की घटना! देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुराए गए हार की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास है। यह घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 17 नवंबर को सामने आई थी। बताया जाता है कि महिला बलदेव प्लाजा में स्थित बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के यहां गई थी।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरे रंग की साड़ी पहने हुए और काला चश्मा लगाए हुए बुजुर्ग महिला शॉप में गहनों को परख रही है। वहां स्टाफ के अलावा अन्य ग्राहक भी हैं। महिला के सामने नेकलेस के 2 सेट हैं। वह मौका पाकर एक सेट को बंद करती है और दूसरा सेट उसके उपर खोल कर रख देती है। उसके बाद दोनों सेट को अपनी गोद में रखती है और बंद किए गए सेट को अपनी साड़ी के पल्लू से ढक कर छुपा लेती है। फिर दूसरे सेट को सामने मेज पर रखकर जूलरी के बारे में पूछने लग जाती है।
गोरखपुर में काले चश्मे वाली महिला ने जूलरी शॉप में ऐसे पार किया सोने का हार pic.twitter.com/rqpzQGkw1n
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) November 26, 2022
इस दौरान वह जूलर्स के स्टाफ से बात करती रहती है और नेकलेस का पूरा सेट अपनी साड़ी के सहारे छुपा लेती है। महिला बार-बार अपने पल्लू को सेट करती है, ताकि छुपाए गए सेट पर किसी की नजर ना पड़े। फिर वह अपना पर्स उठाती है और उसके सहारे खड़ी हो जाती है। वह जूलर स्टाफ से कुछ बोलती है और वहां से निकल पड़ती है। हैरान करने वाली बात है कि महिला की इस चोरी की भनक वहां मौजूद किसी शख्स को नहीं लगी।
पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने जिस नेकलेस पर हाथ साफ किया, उसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये थी। यह मामला पुलिस तक पहुंचा है और जांच जारी है। हालांकि अभी तक बुजुर्ग चोर का कुछ पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।