ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

‘आवाज उठाना हर बार पॉलिटिकल नहीं होता’: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंची विनेश फोगाट, बोली- बड़ा दिल दिखाए सरकार

Vinesh Phogat joins farmers movement: पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 200 दिनों से लगातार आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसान महापंचायत कर रहे हैं. शनिवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट किसान आंदोलन में पहुंचीं. किसानों के प्रति अपना समर्थन जताते हुए महिला पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि ‘आपकी बेटी आपके साथ है.’ आवाज उठाना हर बार पॉलिटिकल नहीं होता। सरकार बड़ा दिल दिखाए।

बता दें कि शंभू बॉर्डर पर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

अनूपपुर में 2 किसानों को निगला कुआं: कड़ी मशक्कत से बचाई गई तीसरी महिला, जानिए खेत और मौत के कुएं की कहानी ?

विनेश फोगट ने किसानों का समर्थन किया

भारतीय पहलवान विनेश फोगट शनिवार को किसान आंदोलन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि किसान 200 दिनों से आंदोलन में हैं लेकिन उनका जोश पहले जैसा ही है. विनेश फोगाट ने कहा कि “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म किसान परिवार में हुआ। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपकी मांगें जल्द पूरी हों। जब तक आपको आपका हक नहीं मिल जाता, तब तक वापस न लौटें। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसे हर बार राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

फोगाट ने सरकार से की अपील

विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से अपील की है कि 200 दिनों से किसान शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। यह बहुत दुखद है कि सरकार ने अभी तक उनकी बात नहीं सुनी है।

MP के किसान धान से बनेंगे धनवान: CM ने बंपर बोनस का किया ऐलान, जानिए प्रति क्विंटल 3100 रुपये की कहानी ?

सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 2 सितंबर को

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। वहीं, शंभू बॉर्डर पर पिछले 5 महीने से किसानों का धरना चल रहा है। इस प्रदर्शन से जुड़े मामले की सुनवाई 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हुई, जहां पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने किसानों के साथ हुई बैठकों की रिपोर्ट पेश की। इस मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button