गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तेज रफ्तार करने पहले बाइक को ठोक दिया। रोकने गए युवक की जान की परवाह किए बगैर कार 2 किमी तक दौड़ाया। कार रुकी तो चालक की धुनाई हो गई। राजिम पुलिस ने चालक को धुनने वाले 7 लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट के अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से लिखित शिकायत नहीं आई है, इसलिए चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।
रविवार करीबन 11 बजे नवापारा के पास कार क्रमांक सीजी 12 ए एन 7468 ने बाइक सवार लोगो को ठोकर मार दिया।आसपास मौजूद लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुका नहीं। उस कार को रोकते हुए दिख रहे एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे कार का पीछा करते बाइक सवार दिख रहे हैं।
लापरवाह चालक आपाधापी में भागते भागते सड़क किनारे एक महिला को भी ठोकर मार दिया। राजिम पूल के आगे कार की स्पीड धीमी हुई तो बाइक से नीचे उतर कर भी युवक कार को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस बीच एक युवक कार के बोनट पर भी आ जाता है। पीछे बाइक सवार कार को रोकने की कोशिश करते हैं।
राजिम पेट्रोल पंप के पास कार किसी तरह रुकने के बाद चालक की धुनाई भी करते देखा जा सकता है। पुलिस के कस्टडी में भी लापरवाह चालक के खिलाफ फूटा गुस्सा दिख रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कार चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
पिटाई करने वाले 7 के खिलाफ 6 धाराओं के तहत मामला दर्ज
पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का था। कूम्हारी निवासी कार चालक ऋत्विक धनगढ़ के शिकायत पर पुलिस ने योगेश साहू समेत 6 अन्य के खिलाफ आईपी की धारा 147, 149, 294, 323, 427, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
चालक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेल्फ इंप्लाय है ओर कोपरा आ रहा था। राजिम के पास पहुंचते उसके गाड़ी से विपरीत दिशा में आने वाली गाड़ी घसीटा गया।जिसके बाद उसे योगेश साहू समेत अन्य ने गाली गलौज कर पिटाई कर दी। युवक ने नवापारा में हुए हादसे को लेकर रास्ते में मारे टक्कर व बोनट से घसीट लेने की बात का जिक्र तक नहीं की।
मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा की अब दूसरे पक्ष के लोगो की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। कल हम पता साजी करते रहे, लेकिन चालक के विरूद्ध कोई नहीं पहुंचा। चालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।मामले में विवेचना जारी है।
देखिए VIDEO
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS