: अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा
MP CG Times / Sun, Dec 19, 2021
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिसकर्मियों की मौज है. कड़ाके की ठंड पड़ रही, तो पुलिसकर्मी भी सिगरेट का कश लेने बाहर जाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं. तफ्तर में ही बैठे-बैठे सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं. ट्रैफिक जवान का सिगरेट पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल अनूपपुर जिले के यातायात विभाग में पदस्थ ट्रैफिक जवान के सिगरेट का कश लेते और धुआं उड़ाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो इत्मीनान से एक के बाद एक कश लेने नजर आ रहे हैं. उनका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
MP BREAKING NEWS: अधिकारी निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस, 35 का वेतन रोका-काटा, 21 पर जुर्माना, जानिए अनूपपुर जिले का हाल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि अनूपपुर यातायात का दृश्य है. ट्रैफिक थाना में पदस्थ मुंशी जगत बहादुर सरकारी दफ्तर में बैठकर बर्दी पहनकर चेम्बर में ही सिगरेट की चुस्की लेकर धुआं उड़ाते हुए. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि साहब ठंड में गरम हो रहे हैं. यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये. क्योंकि दफ्तर में बैठकर सिगरेट का धुआं उड़ाने का मजा ही कुछ और है!
कहां ऐश कर रहा पत्नी का हत्यारा ? राजेंद्रग्राम पुलिस कातिल को पकड़ने में नाकाम, कत्ल के 3 दिन बाद भी हत्यारा फरार, क्या कर रही खाकी ?
इस मामले में अनूपपुर एसपी अखिल पटेल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं पाई है. अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक जवान पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ? या फिर पुलिसकर्मियों को दफ्तर में बैठकर शराब और सिगरेट पीने की छूट है ? हालांकि इस वायरल वीडियो को पुष्टि MP-CG टाइम्स नहीं करता है.
https://youtu.be/UMXhiqH-_no
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन