रिलेशनशिप सुर्खियों में है! एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से अफेयर के बीच विक्की कौशल ने बोल दी दिल की बात, कहा- ‘जल्द करूँगा सगाई’
![रिलेशनशिप सुर्खियों में है! एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से अफेयर के बीच विक्की कौशल ने बोल दी दिल की बात, कहा- ‘जल्द करूँगा सगाई’ रिलेशनशिप सुर्खियों में है! एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से अफेयर के बीच विक्की कौशल ने बोल दी दिल की बात, कहा- ‘जल्द करूँगा सगाई’](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/katrina-vicky-1625298901-r-73.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
मुंबई। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि वह कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही कलाकारों ने अभी तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है.
बीते दिनों अफवाह उड़ी कि विक्की ने कटरीना से सगाई कर ली है. बाद में कटरीना की टीम ने इन खबरों का खंडन किया. अब जब विक्की अपनी फिल्म ‘सरदार उधम’ का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की प्लानिंग के बारे में भी बात की.
सगाई पर क्या बोले?
विक्की ने इन अफवाहों को महज मीडिया की देन बताया है. उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तब वह सगाई भी कर लेंगे. एक निजी मीडिया से बात करते हए विक्की कहते हैं कि ‘इस तरह की खबरें आपके दोस्तों ने फैलाई हैं (हंसते हुए). मैं जल्द ही सगाई भी कर लूंगा… जब समय होगा. उसका भी टाइम आएगा.‘
कई मौकों पर दिखे साथ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच अफेयर की खबरों को तब पहली बार और हवा मिली जब अंबानी की होली पार्टी में दोनों को एंजॉय करते हुए देखा गया. उसके बाद कभी विक्की, कटरीना के घर जाते हुए देखे गए तो कभी किसी इवेंट से दोनों को निकलते हुए देखा गया. शुक्रवार को ‘सरदार उधम’ की स्क्रीनिंग के वक्त भी कटरीना पहुंची थीं.
घरवालों का क्या था रिएक्शन
वहीं विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कहा था, ‘मुझे याद है विक्की सुबह जिम गया था जब ऐसी खबरें आने लगीं. जब वह घर आया तो मॉम और डैड ने मजाकिया अंदाज में पूछा, अरे यार तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे. तब विक्की ने उनसे कहा कि जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो.‘
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001