ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Trump ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई: Israel और मिस्र को दी छूट, जानिए किस देश पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर ?

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार से इजरायल, मिस्र और खाद्य कार्यक्रमों को छोड़कर विदेशी देशों को दी जाने वाली सभी सहायता पर रोक लगा दी है।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के इस आदेश से गरीब देशों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सहायता पर भी रोक लग गई है।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों और दूतावासों को नोटिस भेजा है। यह लीक नोटिस ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद जारी किए गए कार्यकारी आदेश के बाद आया है।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: इसमें विदेश नीति की समीक्षा होने तक विदेश में दी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: अमेरिकी सरकार के इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार से जुड़ी कई परियोजनाओं के बंद होने का खतरा बढ़ गया है। दरअसल, इन सभी विदेशी परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा फंड अमेरिका ही देता है।

यूक्रेन पर सबसे ज्यादा असर

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: माना जा रहा है कि ट्रंप सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर यूक्रेन पर पड़ सकता है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में यूक्रेन को रूस से मुकाबले के लिए अरबों डॉलर की सैन्य सहायता मिली थी।

यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के एक अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि यूक्रेन में सभी अधिकारियों को काम रोकने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं को रोका गया है।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: उनमें स्कूलों को सहायता, आपातकालीन मातृ देखभाल और बच्चों के टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य सहायता कार्यक्रम भी शामिल हैं। अमेरिका ने वर्ष 2023 में यूक्रेन को 17.2 बिलियन डॉलर (1.4 लाख करोड़ रुपये) से अधिक की मदद की थी।

US Suspends New Funds For Aid Programmes, Excepting Israel And Egypt: इजरायल और मिस्र को क्यों मिली छूट? रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल और मिस्र दोनों ही अमेरिका के लिए काफी रणनीतिक महत्व रखते हैं। यही वजह है कि ट्रंप प्रशासन ने उन्हें छूट दी है।

वर्ष 2023 में अमेरिका ने इजरायल को 3.3 बिलियन डॉलर (28 हजार करोड़ रुपये) की मदद की थी, जबकि मिस्र को 1.3 बिलियन डॉलर (11 हजार करोड़ रुपये) दिए गए थे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button