BJP नेता के बेटी की दिनदहाड़े किडनैपिंग: स्कूल जाते वक्त किया अपहरण, हाथ की नसें काटी, फिर कार से फेंककर भागे
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने भाजपा नेता की 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। लड़की कक्षा 6 में पढ़ती है। घटना उस समय हुई जब वह साइकिल से स्कूल जा रही थी।
छत्तीसगढ़ में BJP नेता मैनेजर को पीटा: अस्पताल में घुसकर बरसाए थप्पड़, देखिए मारपीट का LIVE VIDEO
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: घटना के करीब 8 घंटे बाद बदमाश लड़की को वाराणसी की सीमा में फेंककर भाग गए। लड़की के साथ मारपीट की गई। ब्लेड से उसके हाथ की नसें काटने का प्रयास किया गया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। पुलिस ने लड़की का इलाज कराया।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति भाजपा नेता हैं। उनकी बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। शुक्रवार सुबह 7.30 बजे वह साइकिल से स्कूल जा रही थी। छतीडीह के पास सुनसान इलाके में बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: परिवार के लोग सोच रहे थे कि बेटी स्कूल में है। स्कूल बंद होने का समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता होने लगी। इसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: सड़क पर उसकी साइकिल पड़ी देख परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। पिता ने थानागद्दी पर बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: इसी बीच करीब 8 घंटे बाद बदमाश लड़की को वाराणसी की सीमा पर आजमगढ़ बाईपास पर स्थित एक गांव के पास फेंककर फरार हो गए। लड़की के साथ मारपीट की गई। उसके कपड़े फाड़ दिए गए। इसके अलावा उसके हाथ की नसें काटने का भी प्रयास किया गया।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: लड़की खून से लथपथ थी। कुछ दूर चलने के बाद वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने लड़की को संभाला। इसके बाद उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन मौके पर पहुंच गए।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: इसके बाद मेडिकल टीम बुलाकर इलाज कराया गया। इसके बाद लड़की ने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि घर से स्कूल आते समय बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: सूचना मिलने पर भाजपा नेता दानगंज पहुंचे। पिता को देखकर लड़की रोने लगी। एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि घटना के 8 घंटे बाद ही लड़की को बरामद कर लिया गया है।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: अपहरणकर्ता कौन थे, किस मकसद से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया, परिवार की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं है, ऐसे कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में दुष्कर्म से इनकार किया है।
UP Jaunpur BJP leader daughter kidnapped and attacked: उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पिता ने तहरीर में कुछ लोगों पर शक जताया है। मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए 4 टीमें लगाई गई हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS