दर्दनाक सड़क हादसा: चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में भीषण हादसा हो गया. यहां एक ट्रक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में किनारे चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसा. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस तरह 6 लोगों की मौत हो गई.वहीं 4 से ज्यादा लोग घायल हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटा
हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है. एसपी रामबदन सिंह ने 6 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.
नाराज ग्रामीणों का चक्काजाम
हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की गई. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बलिया की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
MP में खौफनाक हादसा: भीषण सड़क हादसे में एक साथ टकराए 8 वाहन, मौके पर 4 युवकों की मौत, 10 लोग घायल
हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001