: '10 लाख रुपये लाओ, फिर मनाऊंगा सुहागरात': शादी के 3 महीने तक पति ने नहीं बनाए संबंध, दुल्हन बोली- फोटों खींचकर...
MP CG Times / Thu, May 18, 2023
Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दहेज में 10 लाख रुपये नहीं मिलने के कारण दूल्हे ने शादी के तीन महीने बाद भी शारीरिक संबंध नहीं बनाया. दोनों परिवारों के बीच 5 लाख रुपये में समझौता हुआ, फिर दूल्हा-दुल्हन हनीमून के लिए नैनीताल चले गए. आरोप है कि नैनीताल में भी पति अपनी पत्नी से दूर रहता था.
शहडोल BREAKING: मातम में बदली शादी की खुशियां, कोयले से लदे डंपर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, 2 लड़कियों की मौत, युवक की हालत गंभीर युवती का आरोप है कि नैनीताल में किसी समय उसने अश्लील फोटो खींचे. बताया जा रहा है कि इसके बाद वह ब्लैकमेल कर दहेज की मांग करने लगा. परेशान होकर पत्नी ने पीलीभीत कोतवाली थाने में अपनी सास व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन