खौफनाक वारदात: घर में खाना बनाने पर हुआ विवाद, तो पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद बंदूक लेकर पहुंचा थाने
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घर में हुए मामूली झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मामले को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सीधे थाने पहुंचा और वहां उसने सरेंडर कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खाना बनाने को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक यह मामला भमोरा के सरदारनगर का है. यहां रहने वाले 27 वर्षीय संदीप शर्मा नाम के युवक की 3 साल पहले प्रेमवती उर्फ नेहा नाम की महिला से शादी हुई थी. शादी के बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. संदीप नौकरी करने के लिए सुबह घर से बरेली जाता था, अगर वह अपनी पत्नी को सुबह जल्दी खाना बनाने के लिए कहता तो वह भड़क जाती. नेहा ने दो साल पहले एक बेटे को जन्म दिया था. खाने के विवाद पर संदीप ने पत्नी नेहा को तमंचे से गोली मार दी.
हत्या के बाद पति खुद थाने पहुंचे
पत्नी नेहा की हत्या करने के बाद संदीप खुद पुलिस थाने पहुंचा. संदीप उस पिस्टल को लेकर थाने पहुंचा, जिससे उसने अपनी पत्नी को गोली मारी थी और उसने सरेंडर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने दिया यह बयान
एसओ संदीप त्यागी ने बताया कि संदीप ने अपनी पत्नी को 315 बोर की नाजायज बंदूक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की बात सुनकर दंग रह गई पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताया, जिस पर नायाब तहसीलदार सीओ अमला चमन सिंह चावड़ा के साथ सरदारनगर पहुंचे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001