ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP का अनोखा बकरा ! कीमत 1 करोड़ और बोली इतने लाख, खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Unique Goat of MP: आप जानते हैं कि हमारा मध्य प्रदेश सबसे अजीब और अद्भुत है, तभी तो प्रदेश से तरह-तरह की घटनाएं और तरह-तरह की बातें सामने आती रहती हैं. अब ऐसे में एक और बेहद खास बकरी चर्चा में आ गई है, जिसकी कीमत हजार, लाख नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ है. जी हां, आपने सही सुना, एक बकरे की कीमत एक करोड़ है.

दरअसल, उमरिया में एक अनोखे बकरे के मालिक ने इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी है. इस बकरे की खासियत की वजह यह बताई जा रही है कि उर्दू भाषा में मोहम्मद का नाम गर्दन पर और अंग्रेजी में एम पेट के निचले हिस्से पर लिखा होता है. वहीं खरीदारों ने भी पचास लाख तक की बोली लगाई है.

MP में भीषण सड़क हादसा: कहीं ट्रक ने कार को तो कहीं कार ने बाइक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

एक खास बकरे की कीमत एक करोड़

बता दें कि उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत विंध्य कॉलोनी निवासी मोहम्मद फारूक का बकरा इन दिनों सुर्खियों में है, जिसकी वजह बकरे को बेचने के लिए ली जाने वाली कीमत है.

दरअसल, बकरे के मालिक ने इसकी कीमत एक करोड़ रुपये रखी है. खरीदार अब तक इसकी कीमत पांच लाख सात सौ छियासी रुपये लगा चुके हैं, लेकिन मालिक इसे एक करोड़ से कम में बेचने को तैयार नहीं है.

MP में धक-धका रही सिंधिया की धड़कनें ! कर्नाटक के रिजल्ट से बढ़ी टेंशन, क्या ‘बागियों’ को लगेगा झटका, सियासी गलियारे में होश उड़ाने वाले चर्चे ?

क्या है इस बकरी की खासियत?

बकरी के खास होने की वजह भी मालिक ने बताई है. बकरे के गले पर उर्दू भाषा में मोहम्मद लिखा हुआ है और पेट के नीचे अंग्रेजी M लिखा हुआ है, जो स्वाभाविक है. अब बकरे के मालिक का मानना है कि मोहम्मद का नाम उसके धर्म में सबसे बड़ा है और दुआ देने वाला है और ये बकरा जहां भी जाएगा दुआ देगा.

इसलिए उन्होंने कीमत एक करोड़ रुपए रखी है। बकरे की कद-काठी और कद-काठी भी आकर्षक होती है। बता दें कि ढाई साल के इस बकरे का वजन करीब डेढ़ क्विंटल है और मालिक फारूक इसका खास ख्याल रखते हैं.

बकरी को रोज नहलाने के साथ ही उसकी तेल से मालिश की जाती है और कमरे के अंदर चादर बिछाकर उसके गले में तकिया रखकर सुला दिया जाता है. हालांकि बकरा एक करोड़ में बिके या नहीं इसकी कीमत इलाके में सुर्खियां बटोर रही है. वहां बकरा खूब मस्ती कर रहा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button