उमरिया: नए आरक्षकों का 36वां बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन, एडीजी बोले- उम्मीद है ये लोग हर जगह खरे उतरेंगे
राज नारायण सोनी,उमरिया। उमरिया जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नए आरक्षकों का 36वां बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का सोमवार को समापन हुआ. एडीजी दिनेश चन्द्र सागर मुख्य अतिथि रहे.
पीटीएस एस पी डॉक्टर लक्ष्मी कुशवाह ने बताया 1983 से शुरू हुए इस पीटीएस का आज 36वां सत्र समापन है, जो 1 जून 2019 से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक चला, लेकिन कोविड के कारण 20 दिन का प्रशिक्षण रुक गया. जिसके चलते आज सत्र समापन का हुआ. इस सत्र में 30 जिला इकाई से 411 नव आरक्षक आए, लेकिन कुछ की अन्य जगह पदस्थापना हो जाने से 384 नए आरक्षकों का प्रशिक्षण हुआ. पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया.
एडीजी डी सी सागर ने कहा कि आज इन आरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण हुआ. इन्होंने देश भक्ति जन सेवा की शपथ ली है. देश की आंतरिक सुरक्षा समाज में शान्ति व्यवस्था के प्रति उनकी जो निष्ठा है. उसको वो अपनी जान की परवाह न करते हुए संपादित करेंगे. ऐसी शपथ लिया गया. मुझे उम्मीद है कि इस व्यावसायिक जीवन में वे इस शपथ पर खरे उतरेंगे. मुझे उम्मीद है कि ये लोग हर जगह खरे उतरेंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001