: बत्ती गुल और बदल गईं दुल्हनें: फेरों के समय चली गई बिजली और दुल्हनों की हो गई अदला बदली, फिर हुआ कुछ ऐसा
MP CG Times / Mon, May 9, 2022
उज्जैन। ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बिजली ने धूमधाम से शादी में खलल डाला और बिजली गुल होते ही दुल्हनें बदल गईं. जिसके बाद पंडित ने बदली हुई दुल्हनों का सही तरीके से फेरे करवाए. मामला उज्जैन जिले के डंगवाड़ा गांव का है.
यह अप्रिय घटना इंगोरिया थाना क्षेत्र के गांव डंगवाड़ा में भील समुदाय के भोला और गणेश के साथ हुई. दरअसल दोनों की बारात उज्जैन जिले के नलवा के पास गांव असलाना में गई थी. यहां वर पक्ष की तीन बहनों की शादी हुई. फेरे के बाद शुक्रवार को दो दुल्हनें डंगवाड़ा आई थीं. गणेश की शादी निकिता नाम की दुल्हन से होनी थी, लेकिन जब फेरे लगे तो बिजली चली गई.
MP में मासूम से 2 बार दरिंदगी: मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची से पहले 62 साल के बुजुर्ग ने फिर 19 साल के युवक ने किया रेप, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध
इससे दुल्हन बदल गई और निकिता के फेरे गणेश के साथ नहीं बल्कि रामेश्वर के साथ थे. दूसरी दुल्हन ने गणेश के साथ फेरे लिए. चूंकि दुल्हनें घूंघट में थीं और दोनों की पोशाक भी एक जैसी थी, इस कारण किसी को पता नहीं चला और सभी शादी की रस्मों में व्यस्त थे, लेकिन अगली सुबह जब दुल्हनें अलग हुईं और दूल्हे उनके साथ घर पहुंचे, हकीकत सामने आई.
अनूपपुर का गांजा तस्कर अरेस्ट: ओडिशा से MP ला रहे थे नशे का सामान, 4 आरोपी गिरफ्तार और 3 फरार, जानिए कितने लाख का है गांजा ?
इसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई. दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया और उन्होंने समझौता करने का रास्ता निकालने की सोची. इसके बाद में पंडित से बात की और पुन: पूजा करवाकर परिक्रमा की. इसमें जिस दूल्हे के साथ दुल्हन की शादी होनी थी, उसने शादी कर ली. जिसके बाद मामला ठंडा हो गया. इस मामले में परिजनों का कहना है कि यह स्थिति दुल्हनों के अंधेरे और एक समान पोशाक के कारण पैदा हुई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन