स्लाइडरजुर्म

ट्रक में जिंदा जल गईं 13 गायें: चलते ट्रक में लगी थी भीषण आग, तस्करी कर ले जाने की आशंका

उज्जैन। मप्र के उज्जैन जिले में शनिवार रात 12 बजे गायों से लदी आयशर गाड़ी (मिनी ट्रक) जलकर राख हो गई. आग में 13 गाय जिंदा जल गईं. आसपास के लोगों ने किसी तरह 6 गायों और बछड़ों को बचाया.

आशंका है कि गाय की तस्करी कर किसी अन्य जिले में ले जाया जा रहा था. घटना के बाद से ही चालक फरार है, पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. घटना खाचरोद थाना क्षेत्र के घिनोदा के पास चंपा खेड़ा की है.

खाचरोद थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने बताया कि कार में 20 से ज्यादा गायें थीं. बचाई गई गायों को पास के गौशाला में भेज दिया गया है. वाहन (MP09GF3756) जावरा की तरफ से आ रहा था, लेकिन यह कहां जा रहा था, यह अभी पता नहीं चल पाया है.

आग लगने के बाद से वाहन चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं. टीआई यादव ने बताया कि कार में आग पहियों के कारण लगी. घर्षण के कारण पहियों में आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग फैल गई। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले 8 बछड़े और 5 गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button