छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

अवैध संबंध के शक में 3 कत्ल: सनकी आशिक ने मचाया कत्लेआम, महिला, बच्चा और ससुर को काट डाला, कातिल को उम्र कैद की सजा

Ambikapur Triple Murder Case

Ambikapur Triple Murder Case: अंबिकापुर में जिला न्यायालय ने ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कातिल को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दरअसल, 9 सितंबर 2021 की सुबह जिले में एक साथ तीन हत्याएं की गईं. एक सिरफिरे आशिक ने विधवा महिला, उसके मासूम बच्चे और ससुर की हत्या कर दी. इस मामले में आज अंबिकापुर जिले की अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

मोहब्बत में मां के मौत की सुपारीः प्यार के रास्ते में मां बनी कांटा, फिर इश्क में डूबे बेटे ने LOVE के पन्ने पर लिख दी मां के कत्ल की स्क्रिप्ट…

जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्वी, यह पूरा मामला अंबिकापुर जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र का है. लंगा गांव के चट्टीपारा में 9 सितंबर की सुबह तीन शव मिले थे. तीनों एक ही परिवार से थे. कलावती सिरदार का शव घर के अंदर मिला था.

LOVE मैरिज और पत्नी का कत्ल: पड़ोसी से अवैध संबंध शक में घोंट दिया गला, फिर लाश को छुपा दिया, 6 माह पहले की थी शादी, कातिल पति गिरफ्तार

जबकि महिला के बेटे चंद्रिका सिरदार का शव घर से 30 मीटर दूर मिला. मेधुराम सिरदार का शव घर से कुछ दूरी पर था. तीज की सुबह हुए इस ट्रिपल मराकस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था.

अवैध संबंध में कत्ल से सनसनी: मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी, गुस्साए बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, 6 कातिल गिरफ्तार

12 घंटे में पकड़ा गया कातिल

घटना की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने जांच के बाद 12 घंटे के अंदर कातिल को गिरफ्तार कर लिया.

BJP नेता के मर्डर से सनसनी: थाने के पास कत्ल से दहशत, नक्सलियों ने धारदार हथियार से काट डाला, पढ़िए पूरी वारदात

शक के आधार पर महिला की हत्या

आरोपी को शक था कि महिला का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी वजह से वह 8 सितंबर की रात को अपने घर पहुंच गया. महिला पहले से आरोपी को जानती थी, तो उसने दरवाज़ा खोला.

यूनिवर्सिटी में कत्ल और खुदकुशी: पहले लड़का-लड़की मिले गले, फिर विश्वविद्यालय में ठांय-ठांय, पढ़िए खौफनाक स्टोरी

इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. इसी दौरान आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. जब महिला ने भागने की कोशिश की तो चाकू बच्चे को लग गया, इस तरह कातिल ने उस रात तीन लाशें बिछा दी थी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button