: MP News: युवक का अजीबोगरीब दावा, कहा- 28 बार डस चुके हैं नाग-नागिन, जनिए फिर कैसे छोड़ा पीछा ?
News Desk / Mon, Sep 5, 2022
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक युवक ने अजीबोगरीब दावा किया है। युवक का कहना है कि उसके पीछे एक नाग-नागिन का जोड़ा पड़ा है, जो कि उसे 28 बार डस चुका है। किसी तरह बड़ी मुश्किल से जान बची है।
दरअसल मामला छतरपुर जिले से 70 किलोमीटर दूर स्थित चंदला नगर पंचायत क्षेत्र का है। गांव के दिनेश नामदेव ने अपने साथ होने वाली अजीबोगरीब घटना का खुलासा किया है।
दिनेश नामदेव का कहना है कि एक नाग नागिन के जोड़े ने उसे करीब 28 बार डसा है। पहली बार उसने बरगद के पेड़ के पास से कुछ पत्थर उठाए थे, जिसके बाद उसे सांप ने डसा।
इसके बाद से नाग-नागिन का जोड़ा मेरे पीछे पड़ गया। किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागा और घर पहुंचा। दिनेश नामदेव का कहना है कि नाग-नागिन के जोड़े ने उसे जंगल में, घर पर, खेलते वक्त समेत करीब 28 बार डसा है। सांप कई बार घर में भी घुस चुका है, जिसे घर वालों ने पकड़ा है।
टैटू गुदवाने के बाद सांप ने छोड़ा पीछा
दिनेश का कहना है कि नाग–नागिन के जोड़े से उसे बचाने के लिए उसके परिजन उसे कई धार्मिक स्थलों पर लेकर भी गए। सांपों के डर से उसने अपने शरीर पर सांप का टैटू गुदवाया।
टैटू बनवाने के बाद से सांप का जोड़ा दिखाई तो देता है लेकिन अब उसे डसता नहीं है। इन दिनों छतरपुर के चंदला में ये मामला सुर्खियों में है।
Source link Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन