नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर
अनूपपुर में निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला: कई थाने के बदले गए थाना प्रभारी, देखिए पूरी लिस्ट
Transfer of Inspectors and Sub Inspectors in Anuppur: अनूपपुर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। नववर्ष के अवसर पर इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं।
पदों का स्थानांतरण और नई जिम्मेदारी
- रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर भेजा गया।
- सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी बनाया गया।
- संजय खलको को करनपठार से भालूमाड़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
- सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को वेंकटनगर चौकी से भालूमाड़ा स्थानांतरित किया गया।
- सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर से कोतमा भेजा गया।
- राकेश उइको को भालूमाड़ा से चचाई थाना प्रभारी बनाया गया।
- निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी को पुलिस लाइन से अमरकंटक थाना भेजा गया।
- उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी भेजा गया है।
- निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी थाना भेजा गया है।
- निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।
- पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभारी के पद से मुक्त कर करनपठार भेजा गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS