राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इस हादसे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर गोपालपुर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है.
खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर उनकी पत्नी, तीन बेटियों सहित बालोद से रात बारह बजे शादी अटेंड कर पत्नी और तीन बेटी के साथ खैरागढ़ लौट रहे थे. तभी वापसी में रात 2 बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है.
मृतकों में पति, पत्नी और तीन बेटियां थी. थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है.