जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां भीषण हादसे में एक परिवार उजड़ गया. वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है. इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. इलाके में मातम पसर गया है. वहीं गुस्साए लोगों ने मोर्चा खोल दिया है.
3 दोस्तों सहित 5 की मौत: 4 युवक सड़क पर गिरे, 3 को वाहन ने कुचला, ट्रैक्टर की टक्कर में 2 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलासपुर रोड में हादसा हुआ है. दर्दनाक हादसे में तीन लोग मौत के मुंह में समा गए. वहीं परिवार में मातम पसर गया है. परिवार में चीख-पुकार मच गई है.
इस हादसे में एक 5-6 साल के बच्चे की भी मौत हो गई. इसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल है, जो बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत से सामना हो गई. तेज गाड़ी की टक्कर में तीनों की मौत हो गई. बच्चे और उसके माता-पिता की मौत हुई है.
MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत
चालक घटनास्थल से कैप्सूल वाहन को छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोग ने बिलासपुर शिवरीनारायण मार्ग पर चक्काजाम किया. ग्रामीण मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शिवरीनारायण पुलिस जांच में जुटी है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
देखिए वीडियो-
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001