
Three Dead In Collision Between Pickup And Bike In Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, जिसे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, लड़का और उसके 2 रिश्तेदार शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे।
Three Dead In Collision Between Pickup And Bike In Balrampur: जानकारी के अनुसार, ग्राम पटना निवासी खेलसाय नगेसिया (25 वर्ष) की शादी की तैयारियां चल रही थीं। खेलसाय अपने बड़े पिता भंडारी नगेसिया (65 वर्ष) और मामा फै फुलसाय नगेसिया (27 वर्ष) के साथ लड़की देखने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे।
दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे
रविवार की सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर शंकरगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट पर हादसा हो गया। सामने से बाइक सवारों को आता देख पिकअप चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और आपस में टकरा गए।
तीनों की मौके पर ही मौत, शव सड़क पर बिखर गए
टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। सिर और सीने में गंभीर चोट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर तीनों के शव देखकर राहगीरों ने शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद ट्रैफिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
Three Dead In Collision Between Pickup And Bike In Balrampur: तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पिकअप चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। शंकरगढ़ पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ब्लैक स्पॉट है चिरई घाट
Three Dead In Collision Between Pickup And Bike In Balrampur: राजपुर-कुसमी मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट को पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS