Tantrik swallowed a live chick both died: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया। युवक को बेहोशी की हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गले में चूजा फंसने से उसकी मौत हो गई। मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आनंद कुमार यादव (35) है, जो छिंदकालो गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसे संतान नहीं हो रही थी, जिसके चलते वह तांत्रिक के झांसे में आ गया, जिसके चलते उसने मुर्गे का काला चूजा निगल लिया। चूजे की भी मौत हो गई है।
आंगन में बेहोश होकर गिर पड़ा आनंद
मामले में परिजनों ने बताया कि आनंद आंगन में बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। हालांकि आनंद यादव अपनी बीमारी के बारे में कुछ नहीं बता सका। वह कुछ भी कहने से बचता रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें और कुछ नहीं पता, ऐसा कैसे हुआ।
आनंद तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गया था
परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शादी के 5 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आनंद कुमार यादव को कोई संतान नहीं हुई थी, जिससे वह परेशान रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि वह तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गया था। आशंका है कि तांत्रिकों के बहकावे में आकर आनंद कुमार यादव ने चूजा निगल लिया था।
पोस्टमार्टम में गले से चूजा निकला
फोरेंसिक एचओडी डॉ. संतो बाग ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत की आशंका पर युवक के शव के सीने में चीरा लगाया गया, लेकिन सब कुछ सामान्य पाया गया। ब्रेन हेमरेज की आशंका पर सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं पाया गया।
डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद गले में चीरा लगाया गया तो युवक के गले में चूजा मिला। यह युवक की सांस की नली और भोजन नली के बीच फंसा हुआ था। तकनीकी जांच में पता चला कि युवक की मौत सांस की नली में चूजा फंसने से हुई है।
15 हजार पोस्टमॉर्टम, पहली बार देखा ऐसा मामला
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फोरेंसिक एचओडी डॉ. संतो बाघ ने बताया कि उन्होंने अब तक करीब 15 हजार पोस्टमॉर्टम किए हैं, लेकिन उनके जीवन में यह पहला मामला है, जिसमें किसी ने जिंदा चूजा निगला हो।
तांत्रिक के एंगल से भी पुलिस कर रही जांच
मामले में अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बारे में परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। ग्रामीणों और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। तांत्रिक के एंगल से भी जांच की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS