‘पाक’ की जीत पर ‘नापाक’ जश्न: पाकिस्तान की जीत पर शिक्षिका ने WhatsApp पर डाला स्टेटस, लिखा- ‘जीत गए.. हम जीत गए’, स्कूल ने नौकरी से निकाला
जयपुर। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद कई जगह जश्न मनाने का मामला सामने आया है. अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर में देखने को मिला है. पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए स्कूल ने एक शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया.
दरअसल, उदयपुर के एक लोकप्रिय निजी स्कूल के एक शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. क्योंकि शिक्षिका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था.
नफीसा अटारी नाम की एक स्कूल टीचर ने पाकिस्तान समर्थक स्टेटस अपलोड किया था. जिसमें लिखा था कि ‘हम जीत गए.. हम जीत गए’. साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर भी लगाई थी. स्कूल का संचालन सोजतिया चैरिटेबल स्कूल कर रहा है.
सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल ने नफीसा अटारी की नौकरी समाप्त कर दी है. इस घटना को लेकर जब स्कूल प्रशासन से संपर्क किया गया, तो काफी प्रयास के बावजूद संबंधित स्कूल अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने विश्व कप मैच में भारतीय टीम को हराया है. दुबई में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन बनाए थे, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी. सिर्फ विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक